National News

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान

नई दिल्ली:  चुनाव आयोग ने पांच राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों  का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया. ओपी रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोट पड़ेंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी. इस ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. ओपी रावत ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. साथ ही इन चुनावों में वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

इससे पहले चुनाव आयोग ने शनिवार को 12.30 बजे का प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय रखा था. लेकिन कुछ देर बाद इसका समय बदलकर तीन बजे कर दिया गया. इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के दबाव में ऐसा किया क्योंकि राजस्थान में नरेंद्र मोदी एक रैली करने वाले हैं तो ऐसे में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया. कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी रैली की वजह से नहीं की गई.

To Top