National News

नहीं रुकेगी हंसी, पापा से जगुआर ना मिलने से नाराज बेटे ने नदी में बहा दी BMW

max face clinic haldwani

नई दिल्ली: पंजाब और हरियाणा में महंगी कार के शौकीनों के किस्से आपने सुने होंगे। लोग महंगी कार रखने के शौकीन होते हैं। कार महंगी है तो नंबर भी महंगा होता है। महंगी कार से जुड़ा मामला हरियाणा के यमुनानगर से सामने आ रहा है। ये घटना आपको चौका भी देगी और हंसाएगी भी। एक युवक ने अपने पिता से नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नहर में बहा दिया। जी हां आपने सही सुना, युवक अपने पिता से नाराज था क्योंकि उन्होंने उसे जगुआर कार (Jaguar Car) लेकर नहीं दी। इस बात से आहत होकर उसने नहर में ले जाकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार को बहा दिया। यह मामला पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है।

इस मामला से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार काफी दूर तक नहर बहती हुई पानी के बीच में जाकर फंस गई। गोताखोर कार को निकालने का प्रयास किए जा रहे हैं। बीएमडब्ल्यू कार दादुपुर हेड के पास पानी के टापू पर फंसी हुई है। वहीं पुलिस कार चालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

बता दें कि हरियाणा के युवाओं को जगुआर और लैंबोर्गिनी जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की कारें पसंद है। इस कारों की कीमत लाखों में होती है। जगुआर कंपनी की कार 40-50 लाख रुपये से शुरू होती है और कंपनी की कई गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये में है। महंगी कार खास तौर से पंजाब से लगे हिस्सों में में देखने को मिल जाती हैं, वहीं प्रॉपर्टी के धंधे के फलने-फूलने से भी इस तरह की महंगी कारों का चलन बढ़ा है। दिल्ली से सटे होने के कारण इन इलाकों के युवा अक्सर अपनी महंगी गाड़ियां लेकर दिल्ली चले आते हैं और अपने दोस्तों के बीच कार की रौब जमाते हैं।

वहीं बीएमडब्ल्यू भी कोई सस्ती कार नहीं है। इसकी सबसे कम कीमत वाली कार 30-35 लाख की है। लोगों के बीच ये कार काफी प्रसिद्ध है। इसकी गिनती भी लग्जरी कारों में होती है। ऐसे में युवक की हर हरकत से कोई हैरान है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बताया बेटा हर दो महीने पर महंगी कार बदलने का आदी थी और फिलवक्त उसके पास बीएमडब्ल्यू की एक कार थी।

To Top
Ad