National News

ब्रेकिंग: कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत, इस राज्य का मामला

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार को 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले की कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण मे 74 मामले सामने आ चुके हैं।

खबर के मुताबिक मृतक 29 फरवरी को सऊदी अरब के जेद्दाह से लौटे थे। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर परिजनों ने उन्हें 10 मार्च को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के लोग उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद से वापस कलबुर्गी ला रहे थे लेकिन बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ मंत्री बी. बी श्रीरामुलु ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “कलबुर्गी में 76 वर्षीय जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। प्रोटोकॉल के मुताबिक, आइसोलेशन और अन्य उपाय अपनाए जा रहे हैं।”

To Top
Ad