National News

भाजपा में ज्वाइन होते ही गंभीर ने पीएम मोदी और देश को लेकर कह डाली ये बात…

नई दिल्ली: भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने नई पारी शुरू कर दी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा टीम में एंट्री ली है। गंभीर के भाजपा ने आने की बात काफी पहले से सुर्खियों में थे लेकिन वो इस बात से इंकार करते रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने गौतम गंभीर को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर गंभीर ने पूरी भाजपा टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से काफी प्रभावित हूं और इसलिए मैंने भाजपा में आने का फैसला किया। गंभीर ने कहा कि ये उनकी दूसरी पारी है और इस जिम्मेदारी को समझते हैं। मैं हमेशा से ही अपने देश के लिए कुछ करना चाहता था और मेरे लिए ये एक शानदार मंच हैं।

इस अवसर पर अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के आने से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा होगा। बीजेपी भी गंभीर के टेलेंट का उपयोग करेगी।गौतम गंभीर को दिल्‍ली से लोकसभा का टिकट मिलने के सवाल पर जेटली ने कहा कि यह निर्णय लोकसभा चुनाव से जुड़ी कमेटी करेगी। गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे । उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है । भाजपा सूत्रों के अनुसार गंभीर को नयी दिल्ली सीट से उतारा जा सकता है जहां से फिलहाल मीनाक्षी लेखी भाजपा की सांसद है । उन्होंने कहा कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है ।

क्रिकेट से दूर होने के बाद गंभीर हमेशा से समाजिक कार्यों में अपनी भूमिका दर्ज कराते रहे हैं। उन्होंने शहीदों के बच्चों को पढ़ाने का फैसला भी किया है। इसके अलावा  देश के खिलाफ बोलने वाली ताकतों को वह बेबाकी से जवाब देते हुए भी दिखाई देते हैं। गौतम का जोश देश के युवाओं में एक जगह बना सकता है। वहीं भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने जो किया वो कोई नहीं भूल सकता है।

To Top
Ad