National News

लोकसभा चुनाव से पहले दुखद घटना, नहीं रहे गोवा के सीएम मनोहर पारिकर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है।  गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दी। वो काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी।

गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्वास्थ्य स्थिति काफी गंभीर है। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद मनोहर पर्रिकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्य सचिव और डीजीपी सीएम आवास पहुंचे। केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक पर्रिकर के आवास पर पहुंचे।

मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत खेद हुआ। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण का एक प्रतीक, गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को नहीं भुलाया जाएगा।’

शनिवार को डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा था कि उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपातकालीन बैठक इसलिए बुलाई गई थी क्योंकि पर्रिकर का स्वास्थ्य कल रात से ही बिगड़ गया है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं कह रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’

  • मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा गांव में हुआ था।
  • आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पर्रिकर छात्र जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे।
  • साल 1994 में गोवा की पणजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पर्रिकर पहली बार विधायक बने थे।
  • मनोहर पर्रिकर साल 2000 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बने और वह 2002 तक इस पद पर रहे।
  • 2002 में ही पर्रिकर दोबारा गोवा के मुख्यमंत्री बने और 2005 तक इस पद पर रहे।
  • गोवा के 2005 विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी राज्य की सत्ता से बाहर गई और 2012 में सत्ता में लौटी।2012 में पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बने।
  • साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी. इस सरकार में मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया गया. वह 2017 तक इस पद पर रहे।
  • 2017 में मनोहर पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बने।
  • फरवरी 2018 में पर्रिकर के अग्नाशय कैंसर से पीड़ित होने की बात सामने आई. इसके बाद गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में उनका इलाज होता रहा।
To Top