Dehradun News

पिछले साल की तरह डरा रहा है मार्च, एक बार फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के मामले

मेडिकल बुलेटिन:नैनीताल जिले में सामने आए 5 नए केस, सभी प्रवासी

देहरादून: कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में आ गई है। रोजाना कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23,285 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 117 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1.97 लाख के पार पहुंच गए हैं।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ने का कारण हैं लोगों की लापरवाही… और इस बारे मेंं केंद्र सरकार ने भी अपील की है। केंद्र सरकार ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

देश भर में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 846 मामले सामने आए हैं। इसमें से 1 करोड़ 9 लाख 53 हजार 303 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। देश में अभी 1 लाख 97 हजार 237 हो गए हैं वहीं 1 लाख 58 हजार 306 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 85.6% मामले इन्हीं राज्यों में आए हैं। केंद्र इन राज्यों में नियमित रूप से COVID रोकथाम और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा कर रहा है। इसके अलावा कुछ एक शहरों में लॉकडाउन भी लगाया गया है।

देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के करीब पहुंच गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8011 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.74% हो गई है। देश की कोरोना रिकवरी बढ़ रही है।

बीते 24 घंटों में कोरोना से 15,157 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 1.74% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.40% है। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 61 लाख 64 हजार 920 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 4,80,740 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की संख्या

बात उत्तराखंड की करें तो गुरुवार को कोरोना के 69 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या 97634 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1698 हो गया है। गुरुवार को अल्मोड़ा, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी नया मरीज नहीं मिला। जबकि देहरादून में 22, हरिद्वार में 25, बागेश्वर में दो, नैनीताल में 15, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में एक, यूएस नगर में एक मरीज में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 26 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 93884 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में अब 642 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.87 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.13 हो गई है। गुरुवार को राज्य में 2951 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में दो डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 70 हजार से अधिक हो गई है। 

To Top