National News

होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई वजह

नई दिल्लीः देश में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नही ले रहें हैं। खुदकुशी करने के मामलों में सबसे ज्यादा छात्र हैं। अच्छे अंक लाना और नौकरी के दबाव के चलते छात्र अकसर यह कदम उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला कोलकाता से सामने आया है। जहां होटल मैनेजमेंट के तीसरे वर्ष का छात्र ने खुदकुशी कर ली।

max face clinic haldwani

बता दें कि खुदकुशी करने वाले छात्र का नाम अरित्रा मुखर्जी है। और वह कोलकाता के तरातला में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में तीसरे वर्ष का छात्र था। गुरुवार को जब अरित्रा के परिवारवाले उसे फोन कर रहे थे। लेकिन संपर्क ना होने की वजह से उसकी मां ने हॉस्टल के वॉर्डन को फोन करके बेटे की जानकारी लेनी चाही। इसके बाद कॉलेज प्रशासन तुरंत छात्र के कमरे पर पहुंचा जो अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया। तभी पंखे से लटके हुए छात्र को देखकर सबके होश उड़ गए।

पुलिस का कहना है कि अरित्रा एक सड़क हादसे के बाद न्यूरोलॉजिकल समस्या से परेशान था और इसी वजह से वह तनाव में रहता था। वहीं पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अरित्रा ने हाल ही में कोलकाता के एक 5 सितारा होटल मे ट्रेनिंग पूरी की थी। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पढ़ाई का बोझ नहीं झेल पारा है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढेंः देहरादून सनसनी मामला, लेन देन के विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

To Top