Nainital-Haldwani News

आज से शुरू होगा पीएम मोदी का महाप्रचार, रुद्रपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा

रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव में जनता को अपनी ओर करने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने रैलियां शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। भाजपा 2014 का इतिहास दोबारा दोहराने पर जुटी है तो वहीं कांग्रेस को एक बार फिर देश का भरोसा जीतना है। गुरुवार को भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारैली कर लोकसभा चुनाव की हवा को तेज करेंगे। पीएम की पहली रैली आज मेरठ में है। पहले ही दिन पीएम रैलियों की हैट्रिक करके ये दिखा देना चाहते हैं कि वो इस बार भी उतने ही आक्रामक अंदाज़ में प्रचार करने वाले हैं, जो अंदाज़ उन्होंने 2014 में दिखाया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले मेरठ में रैली करेंगे।उसके ठीक बाद दूसरी रैली उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोपहर 1.15 बजे होगी जबकी तीसरी रैली शाम पांच बजे जम्मू के अखनूर ब्रिज के पास होगी। इन सभी जगहों पर पहले चरण यानी 11 अप्रेल को वोट डाले जाने हैं। रैलियों की हैट्रिक से साफ है कि पीएम जनता के सामने मजबूती से अपनी बात रखना चाहते हैं। बात उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड की करें तो भाजपा का प्रदर्शन एक सुनहरे सपने की तरह था। विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक खूब चला था।  रैलियों की तैयारी में लगे लोगों की उम्मीद है कि इस बार भी मोदी लहर की हवा एक बार फिर देखने को मिलेगी। रुद्रपुर में कार्यक्रम से पहले एसपीजी ने डीएम और एसएसपी के साथ मोदी मैदान और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को राज्यभर से करीब 1400 से अधिक पुलिस, पीएसी कर्मियों की डयूटी भी लगाई गई है।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में 400 सीटों पर रैलियां की थी। उसका नतीजे जो सामने आए थे उसने विरोधियों को हिलाकर रख दिया था। इस बार भी पीएम मोदी का इरादा साल 2014 जैसा ही है। पीएम मोदी 17 मई तक पूरे देश में घूम घूम कर रैलियां करने वाले हैं। 2014 में मोदी की रैलियों का नज़ारा देखकर ही देश के मूड का अंदाज़ा हो गया था। इस बार भी पीएम की रैलियों में भीड़ का मूड भांप कर बीजेपी आगे की रणनीति बनाने वाली है लेकिन पीएम की रणनीति हमेशा की तरह आक्रामक ही रहने वाली है।

To Top