National News

मुजफ्फरपुर के होटल से मिली 6 ईवीएम, मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी

नई दिल्ली:बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवें चरण में वोट डाले गए। शहर के छोटी कल्याणी स्थित एक बूथ पर हो रहे मतदान के दौरान एक होटल से छह ईवीएम बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने खूब हंगामा काटा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ईवीएम को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही करार देते हुए मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की बात कही है।

इस लापरवाही के लिए ईवीएम के कस्टोडियन सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर ये ईवीएम होटल में कैसे पहुंचे?मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के ड्राइवर ने मतदान करने की इच्छा जताई थी। अपने ड्राइवर की इच्छापूर्ति के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ईवीएम और वीवीपैट को एक प्राइवेट होटल में उतार लिया।डीएम ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट से कारण पूछा गया है।अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें उनका आचरण चुनाव प्रणाली के नियमों के विरुद्ध है। चुनाव आयोग उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करेगी।

बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश को रिप्लेसमेंट के लिए रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट दिए गए थे, जिसे उन्होंने होटल में रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 108 के पास होटल आनंद में ये ईवीएम रखे गए थे।होटल में ईवीएम और वीवीपैट देखकर स्थानीय लोग चुनावी गड़बड़ी की आशंका जता रहे थे। आक्रोशित लोगों ने इस मसले को लेकर हंगामा भी किया। बवाल बढ़ने के बाद पुलिस और एसडीओ मौके पर पहुंचे और सभी ईवीएम और वीवीपैट को जब्त कर लिया।

साहस होम्योपैथिक की इस टिप्स से दूर होगी लिवर की परेशानी

To Top