Nainital-Haldwani News

Nainital ऑरेज जोन में शामिल हुआ , एक अन्य भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Nainital और देहरादून जिले को ऑरेज जोन में जगह दी गई है। वहीं हरिद्नार को रेड जोन में जगह मिली है। यह नई लिस्ट केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है। Nainital और देहरादून जिला पहले रेड जोन में थे। इस बार लगातार कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। हर जिले और राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आगे की राह बनाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया है।

केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूडान ने कहा, ‘सभी राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी जिले को तब ग्रीन जोन माना जाएगा जब वहां पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आएगा। सूची में तीन मई के बाद 130 जिलों को जोन, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।


देश के कई जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे हुए हैं। हालांकि इस बार उनके पैमानों में बदलाव किए गए हैं। मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और परीक्षणों के हिसाब से जिलों को नए जोन में जगह दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर नई रणनीतियां बनाई जाएगी।

इस लिस्ट में उत्तराखंड के 10 जिलों को ग्रीन , एक को रेड और दो को ऑरेंज में जगह दी गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 21 एक्‍टि‍व केस हैं। 

To Top