National News

आतंकियों पर वायुसेना का एक्शन, प्रेस कॉफ्रेंस के लिए पहुंचे भारत के विदेश सचिव

भारतीय वायुसेना ने आज तड़के पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराये हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कुल 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं.

इससे पहले मंगलवार तड़के पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी क्रॉस करने का प्रयास किया. पाकिस्तानी सेना के इस आरोप पर भारतीय सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आयी है.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश ने हमला किया जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गये. 20 साल से पाकिस्तान में जैश सक्रिय है. जैश के कैंप पर भारत ने कार्रवई की. बालाकोट में जैश के ट्रेनर मारे गये. पिछले दो दशक से जैश पाकिस्तान में ऐक्टिव, भारत लगातार जैश के खिलाफ पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग करता रहा है. लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी. कल रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी और जिहादी मारे गये हैं. हमारा निशाना आतंकी थे और हमने पूरी सावधानी बरती की कि किसी भी नागरिक की मौत ना हो. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विदेश सचिव और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दिया. 

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की मानें तो भारतीय एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक को लेकर पाक विदेश मंत्री और चीनी विदेश मंत्री ने फोन पर बात की है: टीवी रिपोर्ट

IAF मिराज जेट विमानों द्वारा नष्ट किए गए लक्ष्यों में से एक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में था

वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से सुबह 11.30 बजे आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को विदेश सचिव संबोधित करेंगे.

पीएमओ में सीसीएस की बैठक खत्म हो चुकी है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है.

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट, ‘ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी

 

news source-www.prabhatkhabar.com

To Top
Ad