National News

विराट के बाद बुंदेलखण्ड़ कांड में फंसे एक्टर नसीरूद्दीन शाह, बोले भारत में…

नई दिल्लीः आज कल बहुत से एक्टर कमेंट कर के सुर्खियां बटोरने में लगे हुए है। अभी कुछ ही समय पहले क्रिकेटर विराट कोहली के गुस्से के ऊपर टिप्पणी कर सुर्खियों में आये एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर भारत के माहौल पर टिप्पणी की है। इसके बाद एक्टर नसीरुद्दीन शाह कई हिंन्दु धर्म सगंठन की नजरों में आ गये है। एक्टर नसीरुद्दीन शाह की इन दिनों एक वीडियों काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होने कहा कि भारत सुरक्षा के लिहाज से रहने लायक देश नहीं है। मुझे यहां अपने बच्चों की चिंता हो रही है।

दरअसल नसीरुद्दीन शाह बुंदेलखण्ड़ कांड के बारे में अपनी टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें वे ये बोलते पाये गये है, कि उन्हें अब भारत में रहने पर डर लग रहा है। साथ ही ये भी बोले की आज कई इलाकों का माहौल खराब हो गया है। आज हिन्दुस्तान में इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा अहमियत गाय की मौत को दी जा रही है।

इसके कारण एक्टर नसीरूद्दीन शाह को अपनी औलाद के लिए फिक्र हो रही है, क्यों की उन्हें लगता है, ना तो वे अपने बच्चों को हिन्दु धर्म का और ना ही मुस्लिम धर्म की तालिम दी है। उनकी इस बात पर कई धर्म गूरू ने नाराजगी जाहिर करते हुए ये कहा कि अगर नसीरूद्दीन शाह को भारत में रहने पर डर लगता है तो वे भारत छोड़ कर जा सकते हैं । जिसके बाद एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने सफाई देते हुए कहा की वे भारत से प्रेम करते है और अपने देश की चिंता करते है । इस लिए उन्होंने भारत के लिए डर जाहिर करा ।

To Top