National News

स्टूडेंट्स कृपया ध्यान दें,अब इस तारीख को होगी NEET और JEE Mains की परीक्षा

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते कई परीक्षाऐं रोक दी गई थी। और अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। इसके साथ ही Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी। यह ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया।

बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्टूडेंट्स के साथ एक वेबिनार की। उनसे ट्व‍िटर पर #EducationMinisterGoesLive हैशटैग के साथ देशभर से स्टूडेंट्स ने अपने सवाल पूछे थे। इसके बाद उन्होंने मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिलाने वाली नीट परीक्षा और इंजीनियरिंग में प्रवेश दिलाने वाली JEE Mains परीक्षा की तारीखों की घोषणा की।

हर साल कई स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस साल भी कई स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है। और अब नई तारीखें घोष‍ित होने के बाद वो इन परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे।

To Top