Uttarakhand News

कोरोना के खिलाफ उत्तराखंड ने लगाई जीत की हैट्रिक

हल्द्वानी: लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर आई है। शनिवार को भी राज्य में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है। शनिवार को 93 सैंपल नेगेटिव आए हैं। राज्य में अब तक 1705 सैंपल लिए गए हैं। 1340 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी भी 330 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हपए 372 लोगों को हॉस्पिटल के ISOLATION वॉर्ड में भर्ती किया गया है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव के 35 मामले सामने आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा लेकिन कुछ जिलों में जहां कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है वहां लोगों को कुछ छूट मिल सकती है। राज्य सरकार ने इस तरीके से जिलों को जो ग्रुपों में बांटा हुआ गया है। यह मॉडल कैसा होगा वो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।

देशभर में पिछले 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य  मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरना पॉजिटिव के 1035 नए मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7447 हो गई है। जिसमें  6565 सक्रिय हैं, 642 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 239 लोगों की मौत हो गई है।

To Top