National News

शराब के शौकीनों ने निकाला ऐसा गजब का जुगाड़,देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

नई दिल्लीः 4 मई से देश के कई जगहों पर शराब की दुकानें खुली। शराब के शौकीन दुकानें खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर खड़े हो गए। किसी ने दुकान खुलने पर आरती और नारियल तोड़े। तो कई लोग शराब के लिए कई घंटे लाइन में लगे रहेें। कर्नाटक के बेंगलुरु और अन्य हिस्सों में भी शराब की दुकानें खुलीं और बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंचे। कर्नाटक में लोगों ने शराब लेने के लिए एक ऐसा गजब का जुगाड़ लगाया जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे।

बता दें कि यह मामला है कर्नाटक के हुबली शहर का। जहां लाइन में लगने की बजाय उन्होंने खड़े होने के स्थान में बॉटल, बैग, हेलमेट, चप्पल रख दिए। गोकुल रोड पर स्थित शराब की दुकान के सामने लाइन में खड़े होने की बजाय उन्होंने अपना सामान उस जगह पर रख दिया और दूर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। लोगों के इस जुगाड़ को देखकर लोग ने अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट किए हैं। उनके रिएक्शन खूब पसंद किए जा रहे हैं।

बता दें कि सोमवार यानी 4 मई से सुबह 7 बजे से दिन के 4 बजे तक शराब के ठेके खुलने की अनुमति दी गई थी। शराब के शौकीन ठेके खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर खड़े हो गए। जैसे जैसे घड़ी की सुई बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। लोग सोशल डिस्टेसिंग को मानो भूल गए। और शराब लेने के लिए दुकानों के बाहर उमड़ पड़े। 

ps-ANI

To Top
Ad