National News

लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई के पीएम मोदी ने दिए आदेश

देहरादून: कोरोना वायरस ने विकराल रूप ले लिया है। मरने वालों और संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी ने पूरे भारत को चिंता में डाल दिया है। किस तरह से इस वायरस से मुकाबला किया जाए वो रास्ते खोजे जा रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी के आग्रह के बाद देश भर में जनता CURFEW लगाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश के लिए 22 राज्यों के 75 ज़िलों में लॉक डाउन लागू किया गया है। रविवार को रेलवे ने भी देश भर की यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। भारत में कोरोना के चलते 8 मौत और संक्रमित लोगों का आंकड़ा 450 के पार पहुंच गया है। जबकि 23 लोगों ने इस वायरस को मात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सुबह ट्वीट किया है कि कई लोग अभी भी लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, इसके बाद भारत सरकार ने राज्य सरकारों को लॉक डाउन को सख़्ती से लागू करने का निर्देश दिया है, इसके उल्लंघन करने पर क़ानूनी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया है।

Narendra Modi@narendramodi

लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।261K10:06 AM – Mar 23, 2020Twitter Ads info and privacy95.5K people are talking about this

वहीं उत्तराखंड की बात करें तो रविवार को कोरोना का कोई नया मरीज नही मिला। इससे सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य माहनिदेशक डॉ अमित उप्रेती ने जानकारी दी कि रविवार को कुल 16 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आई जिसमें से किसी मे भी कोरोना वायरस की पुष्टि नही हुई है। इधर रविवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 11 मरीजों के सैम्पल जाच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गए हैं। राज्य में अभी तक कोरोना की आशंका को देखते हुए 150 मरीजो के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमे से 126 की रिपोर्ट आई है। इसमें से 123 नेगेटिव जबकि तीन पॉजिटिव आये हैं। 24 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


To Top