National News

26 अप्रैल मोदी के लिए सबसे बड़ा दिन , शुभ मुहूर्त से होगा यह काम

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। मोदी कल यानी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। मोदी यहां 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और इसके बाद अगले रोज यानी 26 अप्रैल शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन भरेंगे। पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी में जबर्दस्त तैयारी चल रही है। मुस्लिम महिलाओं का एक समूह नामांकन के वक्त पीएम के स्वागत की तैयारी कर रहा है। लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार काशी से पर्चा भरने पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।

नामांकन तो 26 अप्रैल को होगा, लेकिन इससे पहले वाराणसी में रोड शो के जरिए पीएम दमखम दिखाएंगे। एक तरफ से यह कहा जा सकता है कि 26 अप्रैल का दिन पीएम मोदी के लिए सबसे खास हो सकता है।इस ही लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। वाराणसी के बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मोदी जी आ रहे हैं, उसमें हम सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करते हैं।

पीएम मोदी गुरुवार को दोपहर तीन बजे शहर के लंका इलाके स्थित बीएचयू गेट के सामने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रोड शो शुरू करेंगे। उनका रोड शो दशाश्वमेध घाट पर संपन्न होगा। इस दौरान पीएम मोदी 10 किलोमीटर लंबा सफर तय करेंगे। दशाश्वमेघ घाट पर मोदी गंगा आरती में भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि पांच साल पहले भी पर्चा भरने से पहले मोदी गंगा आरती में शामिल हुए थे।

26 अप्रैल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी पर्चा दाखिल करेंगे, लेकिन इससे मोदी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन कर आशीर्वाद भी लेंगे। 26 अप्रैल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे नामांकन का वक्त रखने के पीछे एक खास वजह बताई जा रही है। काशी के ज्योतिषियों के मुताबिक, पीएम मोदी के कुंडली के मुताबिक ये बेहद शुभ है। शुक्रवार के दिन स्थायी जय योग होने के चलते इसे काफी शुभ योग माना जा रहा है।

मोदी के दो दिन के वाराणसी दौरे को भव्य बनाने की लंबे समय से तैयारी चल रही है। तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पिछले हफ्ते दो दिन के दौरे पर वाराणसी आ चुके हैं। रोड शो के जरिए जहां मोदी की लोकप्रियता का प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं मोदी के नामांकन में गठबंधन के बड़े नेताओं की फौज के जरिये बीजेपी ये दिखाने की भी कोशिश करेगी कि मोदी किस तरह एनडीए के एकमात्र सर्वमान्य नेता हैं।

मोदी के नामांकन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, अकाली दल के सुखबीर बादल समेत गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं का एक समूह नामांकन के वक्त पीएम के स्वागत की तैयारी कर रहा है। इन महिलाओं ने पीएम मोदी के स्वागत में एक दिन पूर्व ही गीत भी गाए। तीन तलाक कानून की वजह से इन मुस्लिम महिलाओं ने मोदी को मुक्तिदाता का नाम दिया है।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

 

 

To Top