Uttarakhand News

अनलॉक-3 पर मंथन शुरू, सिनेमा घर और GYM खुल सकते हैं, स्कूल-कॉलेज नहीं !

नई दिल्ली: 31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म होने वाला है। अनलॉक-3 कैसा होगा, इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। कुछ व्यवसायों को खोला जा सकता है लेकिन स्कूल -कॉलेज को लेकर संशय बरकरार है क्योंकि देश में पिछले दिनों कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई। जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं, हालांकि मंत्रालय चाहता है कि पहले 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो। इतना ही नहीं अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोला जा सकता है। सूत्रों की माने तो कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है। इससे पहले माना जा रहा था कि इस बार स्कूल-कॉलेज खोल सकते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। उसको लेकर सरकार भी चिंतित है। इसलिए फिलहाल स्कूल-कॉलेज पर लगा प्रतिबंध जारी रह सकता है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। प्रत्येक दिन लगभग 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल मामले 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं।हालांकि अब तक देश में 8,85,577 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 4,67,882 लोगों का इलाज चल रहा है।

To Top