National News

तेलंगाना सीएम बोले- राहुल गांधी में दिमाग है या नहीं पर वो बोलते जोकर की तरह हैं

नई दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा खुद पर लगाए गए सभी आरोपों का जवाब सूद समेत दिया। इलेंडु की रैली में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ‘जोकर’ की तरह बोलते हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी तेलंगाना रैली में राव पर हमला करते हुए कहा था कि केसीआर का मतलब है ‘खाओ कमीशन राव’।
राहुल गांधी के इन्हीं तीखे हमलों का जवाब देते हुए केसीआर ने भरपुर प्रहार करते हुए कहा कि चाहे राहुल गांधी बुद्धिमान हैं या नहीं. भगवान ने उन्हें बुद्धि दी है या नहीं. वो जोकर की तरह बोलते हैं. (वो कहते हैं) हमने कमीशन के लिए (सिंचाई परियोजनाएं) फिर से डिजाइन की हैं. राहुल गांधी, क्या आप आएंगे, क्या आपके पास हिम्मत है. हम रुद्रमकोटा चलते हैं. हम देखेंगे… आपके पिता के नाम पर, राजीव सागर, इंदिरा सागर कैसे हैं. मैं आपको वहां ले जाऊंगा…. बेकार के आरोप नहीं लगा रहा हूं।’
गुरुवार को राहुल गांधी ने केसीआर को ‘खाओ आयोग राव’ कहा था। गांधी ने राव पर कथित रूप से तेलंगाना में विकास के नाम पर अपने परिवार को समृद्ध करने का आरोप लगाया। विधानसभा चुनाव वाले राज्य तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रचारक राहुल गांधी हैं। यहां प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और तेलंगाना के सीएम केसीआर पर उद्योगपतियों का मदद करने और कथित रूप से क्रोनी पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। साथ ही जनजातियों और किसानों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का भी आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने निजामाबाद में एक रैली में कहा था, ‘केसीआर का एकमात्र काम पुरानी कांग्रेस परियोजनाओं का नाम बदलना है, इसके जरिए लागत बढ़ाने और अपने लिए और अपने परिवार के लिए कमीशन पाना है। केसीआर का मतलब खाओ कमीशन राव है।’

To Top