National News

कोरोना: Lockdown के बाद ट्रेन शुरू हुई तो आपकों पूरी करनी होंगी ये शर्ते

नई दिल्ली: पूरे देश की नजर अभी लॉकडाउन की अवधि पर है जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है। कई राज्य इसे बढ़ाने की वकालत कर चुके हैं और फैसला केंद्र द्वारा लिया जाएगा। लॉकडाउन 24 मार्च को घोषित किया गया था और उसके बाद से सभी यातायात के साधन बंद हैं। सबसे ज्यादा ट्रेन ना चलने से लोगों को परेशानी हुई है लेकिन सुरक्षा को देखते हुए कठोर फैसले लेने जरूरी थे। इस क्रम में बढ़ी खबर ये आ रही है कि रेलवे ने परिचालन करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसका रेलवे ने अभी खंडन किया है। रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के सूत्रों का कहना है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मंज़ूरी के बाद ही ट्रेन चलेगी या नहीं ये तय होगा। 12 से 13 अप्रैल के बीच रेल मंत्रालय एक समीक्षा बैठक करेगा। इस बैठक में मंत्रालय ये फैसला करेगा की ट्रेन शुरू करने का एक्शन प्लान क्या होगा। शर्तों के साथ चुनींदा रुट्स पर चल सकती है ट्रेन।

इसके लिए कई नियम बनाए गए हैं और यात्रियों को उसको पूरा करना होगा-

जिस तरह से आप हवाई यात्रा करने के लिए दो घंटे पहले जाते हैं, उसी तरीके से आपकों ट्रेन में सफर करने के लिए 4 घंटे पहले जाना होगा। कहा जा रहा है कि स्टेशन पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही आरोग्य सेतु मोबाइल एप का प्रयोग करने की सलाह दी जाएगी। वहीं स्टेशन पर एंट्री आरक्षित टिकट वालो को ही मिलेगी। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।

CNBC आवाज को मिली जानकारी के मुताबिक सभी रेलवे सुरक्षाकर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वे 15 अप्रैल से अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए तैयार हो जाएं। सूत्रों के मुताबिक सभी 17 रेलवे जोन को तैयारियां करने के लिए संदेश भेजे गए हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रेलवे ने ट्रेन ड्राइवर्स, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे से रद्द ट्रेन को चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने आगामी 14 अप्रैल तक सभी ट्रेनों को बंद किया हुआ है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों में सिर्फ नॉन एसी (स्लीपर श्रेणी) कोच ही होगा। यात्रा से 12 घंटे पहले यात्री को अपनी सेहत की जानकारी रेलवे को हर हाल में बताना होगा। साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति में यात्रा के दौरान लक्षण पाये जाते है तो उसे अगले स्टेशन में उतार दिया जएगा और अस्पताल भेज दिया जाएगा।

  1. – ट्रेन में सफर के दैरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

  2. स्टेशन पर मामूली शुल्क में मास्क व दस्ताने दिया जाएंगे।

  3. ट्रेन में सफर के दौरान सभी चारो दरवाजे बंद रहेंगे जिससे गैर जरुरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा।

  4. ट्रेन नॉन स्टाप (एक स्टेशन व दूसरे स्टेशन) चलेंगी।

  5. ट्रेन की कोच की साइड बर्थ खाली रहेगी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से हो।

  6. इसके अलावा एक केबिन (छह बर्थ मिलाकर एक केबिन) में सिर्फ दो यात्री सफर करेंगे।

  7. कोरोना हॉटस्पॉट स्टेशन में ट्रेन को नहीं रोका जाएगा।

To Top