National News

रोहित शेखर हत्या केस: फंस गई अपूर्वा, मामले की चार्जशीट पर कोर्ट आज करेगी विचार

नई दिल्लीः दिल्ली की एक कोर्ट शनिवार को रोहित शेखर तिवारी की मौत से जुड़े मामले में दायर चार्जशीट पर विचार करने वाली है। रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया गया है।

बता देें कि मुख्य महानगर दंडाधिकारी दीपक सेहरावत ने मामले की सुनवाई शनिवार के लिए निर्धारित कर दी। सेहरावत के आज ही इस पर विचार किए जाने की उम्मीद थी। सुनवाई के दौरान महमूद पारचा ने अपूर्वा शुक्ला की तरफ से पेश होते हुए दलील दी कि आरोपी को भेजे गए चार्जशीट को पुलिस ने उनके मुवक्किल के खिलाफ मीडिया ट्रायल के लिए मीडिया में लीक कर दिया।

कोर्ट ने महमूद पारचा को इस संदर्भ में जांच का आग्रह करते हुए एक अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने को कहा। अपूर्वा शुक्ला कोर्ट के समक्ष शुक्रवार को पेश हुई थीं। उन्हें वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामले में गुरुवार को 518 पेज का चार्जशीट दायर किया है। इस चार्जशीट में 56 गवाहों के बयान के साथ तस्वीरें, सीसीटीवी फुटेज व पोस्टमार्टम रिपोर्ट शामिल है। पुलिस ने बताया है कि पांच चिकित्सकों के एक बोर्ड ने 17 अप्रैल को पोस्टमार्टम किया था। इसमें खुलासा हुआ था कि रोहित शेखर की मौत दम घुटने से हुई, क्योंकि उसका गला घोटा गया।

बता दें कि रोहित शेखर की मौत 16 अप्रैल को हुई थी। पति के हत्या के आरोप में पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार किया था। फिलहाल अपूर्वा दिल्ली स्थित तिहाड़ जेड़ में बंद है। अपूर्वा ने अप्रैल 15 को रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। यह मामला 16 अप्रैल को सामने आया जब रोहित को मैक्स हॉस्पिटल लाया गया।

पुलिस ने इस केस से जुड़े कई सबूत एकठ्ठा किए हैं। वहीं पुलिस पास एक अहम गवाह भी है जो इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करेगा। सूत्रों की मानें तो यह गवाह रोहित शेखर के दोस्त है जो पेशे से वकील है। कहा जा रहा है कि हत्या से पहले रोहित अपने वकील दोस्त के साथ अपने और अपूर्वा के रिश्ते में पैदा हुई खठास का जिक्र किया था। रोहित ने वकील हत्या के बारे में भी बात की थी, क्या अपूर्वा उन्हें मार सकती है ? रोहित के वकील दोस्त को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि वह रोहित और अपूर्वा के रिश्तों को लेकर काफी कुछ जानता है। यह वकील यह भी जानता है कि रोहित-अपूर्वा के खराब रिश्तों ने ही हालात इस कदर बदतर कर दिए कि आखिकरकार रोहित को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पुलिस की मानें तो इस हत्याकांड में गवाहों की लिस्ट में काफी लोग शामिल है। कोर्ट में उन सभी लोगों की गवाही होगी, जो रोहित और अपूर्वा के रिश्तों को लेकर गवाह रहे हैं। इनमें रोहित के घर में रह रहे नौकर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से कुछ नौकरों को भी गवाह बनाया गया है जो पति-पत्नी के बीच अनबन के गवाह रहे हैं। बता दें कि रोहित की जांच में पुलिस को नौकरों ने ही सबसे पहले बताया था कि पति-पत्नी में इस कदर अनबन थी कि दोनों अलग-अलग कमरों में सोते थे। पुलिस ने अपने आरोपपत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि रोहित के ज्यादा शराब के नशे में होने के चलते व अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सके।

To Top