National News

रोहित की हत्या करने के बाद कुछ ऐसा था अपूर्वा का बर्ताव, मां उज्ज्वला ने बयां की आपबीती

नई दिल्ली: रोहित शेखर की मौत से पर्दा उठ गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद पत्नी अपूर्वा तिवारी को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अपूर्वा ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला है। रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद से ही मां उज्ज्वला बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर आरोप लगा रही थी। उन्होंने बताया कि अपूर्वा की नजर रोहित की संपत्ति पर थी। इसको लेकर ही उसने रोहित से शादी की ।

शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ता कभी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने ये भी कहा कि रोहित की हत्या करने के बाद अपूर्वा आराम से घर पर ही थी। रोहित की मौत के बाद अपूर्वा मेरे सामने छाती पीट-पीट कर रोने का नाटक कर रही थी। जिस दिन रोहित अपने कमरे में बदहवास मिला उस दिन अपूर्वा ने कहा कि उसे मैं मूलचंद हॉस्पिटल ले जाती हूं।

अब मेरा कौन रहा, आपका सहारा है अम्मा जी। अब आपके पास रहूंगी। आपकी सेवा करूंगी। वो खुद को बचाने के लिए पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहती थी। वो मुझे ये भी बोल रही थी कि मीडिया वालों की बातों पर ध्यान न दू उसका साथ दूं। शादी के बाद अपूर्वा चार-चार महीने तक इंदौर चली जाती थी। अपूर्वा को केवल प्रॉपर्टी से मतलब था। वह चाहती थी कि किसी तरह रोहित का बड़ा भाई रोहित के नाम प्रॉपर्टी कर दे। जो बाद में उसे ही मिलेगी। अपूर्वा की मां ने मुझ पर दहेज का आरोप भी लगाया था। दोनों ही एक दूसरे से खुश नहीं थे और जल्द ही तलाक लेने वाले थे।

बता दें कि 16 अप्रैल को रोहित शेखर की मौत हुई। पहले माना जा रहा था कि मौत हार्टअटैक से हुई है। जब रोहित का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया तो सामने आया कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने धारा 320 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और परिवार वालों से पूछताछ की। इसके बाद सीसीटीवी में मिले फुटेज के बाद सामने आया कि अपूर्वा ही रोहित के कमरे में गई थी और वहां से बाहर निकली। सख्ती से पूछताछ के बाद अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि उसने रोहित का गला दबाकर हत्या की और उसके बाद वहां से सबूत मिटाए।

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी अपूर्वा को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्हें अब 26 अप्रैल को संबंधित कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। अदालत ने अपूर्वा के वकील को उनसे पूछताछ के दौरान दो घंटे शाम 4 बजे 6 बजे के बीच साथ मौजूद रहने की इजाजत भी दी। क्राइम ब्रांच बुधवार को ही अपूर्वा को उनके डिफेंस कॉलोनी वाले घर ले गई। वारदात की जगह ले जाकर पुलिस ने क्राइम ब्रांच ने क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट किया।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

 

To Top