National News

रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड: क्या है नौ गद्दों का राज, पूछताछ में अपूर्वा ने बताई ये बात

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के 12 दिन के बाद भी नई-नई बातें सामने आ रही है। रोहित की हत्या उनकी पत्नी अपूर्वा ने की। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस हत्याकांड में पूर्ण तरीके से ये सामने नहीं आ पाया है कि अपूर्वा ने अपने पति को क्यों मारा? अभी तक अपूर्वा ने पूछताछ में अलग-अलग बातें ही बताई हैं। 

अब पुलिस इस मामले में और सबूत जुटाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करा सकती है, ताकि उसके खिलाफ वैज्ञानिक सबूत भी जुटाए जा सके।इसके अलावा पुलिस उन 9 गद्दों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो रोहित के घर से मिले थे। यह सामने आ रहा ही है कि रोहित अपने कमरे में नौ गद्दों पर सोता था। रोहित रोज रात एक बजे नहाता था।

इस मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अपूर्वा शुक्ला का मोबाइल फोन भी खंगाल रही है। यह भी सामने आया है कि अपूर्वा ने अपने मोबाइल से काफी चीजें डिलीट कर दी थीं।  वह रोहित को दिन में पांच से छह बार कॉल करती थी। पुलिस इसका भी पता लगा रही है कि पेशे से वकील होने के बावजूद अपूर्वा के पास इतनी कम कॉल क्यों आती थीं।

क्राइम ब्रांच की टीम रोहित केस की जांच संपत्ति के नजरिए से भी देख रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोहित शेखर, उनकी मां उज्जवला और भाई सिद्धार्थ तीनों के नाम से कुल छह करोड़ रुपये की फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) है।इसके अलावा उज्जवला के नाम देहरादून में एक फार्म हाउस है।उज्जवला ने पूछताछ में बताया था कि कई साल पहले गांव की जमीन बेचकर देहरादून में फार्म हाउस खरीदा गया था। इसके अलावा उज्ज्वला पहले भी संपत्ति के लालच को लेकर अपूर्वा पर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अपूर्वा शादी के दिन से ही रोहित की संपत्ति पर अपनी नजर बनाए हुए थी।

To Top
Ad