National News

राजीव गांधी पर पारित प्रस्ताव को लेकर दिल्ली विधानसभा सत्र में आज मचेगा घमासान…

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर से हंगामा होने के आसार हैं। गुरुवार को आयोजित होने वाले दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की है। इसे मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक दल की एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि सदन की गरिमा हनन और जनहित से जुड़े मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाए।
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि विपक्ष पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग को सदन में पारित प्रस्ताव से असंवैधानिक तरीके से हटाने का विरोध करेगी।
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 23 दिसंबर को पारित संपूर्ण प्रस्ताव नियमानुसार विधान सभा की कार्यवाही का अविभाज्य अंग बन चुका है। इसके किसी भी भाग को निकाला नहीं जा सकता। सरकार सदन की गरिमा और मर्यादा भंग कर रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने सदन में प्रस्ताव दिया था कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिले भारत रत्न को वापस लिया जाय। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई थी। हालांकि इस मुद्दे पर आम आदमी ऐसे किसी भी प्रस्ताव के पास होने से मना करती रही।

To Top