National News

अफरीदी बोले-‘मुझ पर फिल्म बने तो टॉम क्रूज हों हीरो’,लोग बोले-‘देश बेचना पड़ जाएगा’

अफरीदी बोले-'मुझ पर फिल्म बने तो टॉम क्रूज हों हीरो',लोग बोले-'देश बेचना पड़ जाएगा'

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने अजीबोगरीब स्टेटमेंट्स के वजह से अकसर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत और पीएम मोदी के लिए एक स्टेटेंट दिया था। इसकी वजह से उनके स्टेटमेंट की खूब आलोचना हुई। वहीं सोशल मीडिया में भी ये वीडियो काफी वायरल हुआ। और अब जब उनसे पूछा गया कि अगर उन पर बायोपिक बने तो स्क्रीन पर शाहिद अफरीदी के तौर पर वे किसे देखना चाहेंगे। तो अफरीदी ने कहा कि इंग्लिश में बनने वाली बायोपिक में उनकी भूमिका टॉम क्रूज निभाएं। वहीं उर्दू में बनने वाली फिल्‍म में वो आमिर खान को उनका किरदार निभाते हुए देखना चाहगें। उनके इस स्टेटमेंट के बाद भारत के लोगों की हंसी नही रुकी और उनको जमकर ट्रोल किया।

बता दें कि एक भारतीय यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान को दो बार भी बेच दोगे तब भी आमिर खान की फीस नहीं दे पाओगे’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टॉम क्रूज को फिल्म कराने के लिए पाकिस्तान भी बेचना पड़ जाए तब भी कम है’। वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘फिल्म के पहले सीन होगा कि शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। आखिरी सीन में भी शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और जीरो पर आउट हो गए। फिल्म खत्म…’। ट्विटर पर लोगों ने उनके इस स्टेटमेंट पर इस तरीके के रिएक्शन्स दिए हैं।

इससे पहले अफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया और वहां कुछ सैनिकों और लोगों के बीच भाषणबाजी की। क्रिकेटर ने पीएम मोदी और भारत के लिए ऐसी बात कही जिसके वजह से उनकी भारत में खूब आलोचना हो रही है।

To Top
Ad