National News

SMS भेज डाला तलाक-तलाक-तलाक का तो, पत्नी ने की कार्रवाई की मांग

भारत देश में तीन-तलाक बिल पास हो चुका लेकिन यहां एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर SMS भेज डाला तालाक-तालाक-तलाक का तो,पत्नी हो गयी आग बबूला और कारवाई की मांग तुरंत की. पीड़ित महिला गुरुवार को थाने पंहुची और महिला ने अपनी आप बीती बताई. और पति इतना शातिर था कि अपनी पत्नी को बिजली का बिल बताकर कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए और अब पीड़ित महिला के पति ने इसको तलाकनामा बता दिया है, फोन पर जब SMS भेजा तब पत्नी को इस बात का पता चला।

स्थानीय काशीराम का कहना है कि जलसेर रोड निवासी शमा परवीन पत्नी एहसान मिस्त्री का कहना है कि आठ साल पहले उसके पिता शौकात अली उसका शादी एहसान मिस्त्री के पुत्र जहीर खां निवासी इसलाम नगर सादाबाद के साथ की थी.उसका आरोप है कि शादी में दिये गये दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे. इसी की वजह से उसने मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा और चुपके से बिजली के बिल के जरिये मुझसे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर फोन पर SMS भेजा गया तालाक-तालाक-तालाक का फिर मेंने पुलिस से तुंरत करवाई की गुहार लगाई।

 शमा परवीन का कहना है कि उसका पति 16 जुलाई 2019 को मुझसे मारपीट करने लग गया और फिर एक बेटे को लेकर चला गया और फिर फोन में तालाक-तालाक-तालाक का SMS भेजने लग गया. शमा की माने तो उसके पति ने बिजली के नाम से पहले ही तालाक नामे पर हस्ताक्षर करा लिए थे. लेकिन शमा का कहना है कि उसने अपने पति को तालाक नहीं दिया  था, लेकिन उसके पति ने उसको छोड़ दिया है। ऐसे मे आखिर वह कंहा जाए. उसका यह भी कहना है कि उसके पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। और उसने यह भी आरोप लगाया है कि वह कई बार इस मामले को लेकर पुलिस के पास जा चुकी है. महिला की गुहार है कि उसके साथ इंसाफ होना चाहिए।   

To Top