National News

चल रही थी शादी की तैयारी,लेकिन तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचेगा गणेश

नई दिल्लीः लद्दाख के गलवान घाटी में बीते 15 जून को भारत और चाइना के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें भारत ने अपने 20 जवानों को खो दिया। इन शहीदों में कांकेर के जवान गणेश कुंजाम भी थे। जिन्होने चीन के सिपाहियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी शहादत के बाद पूरे गांव और उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके घर में शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बता दें कि कांकेर के कुरुटोला गांव के रहने वाले गणेश की एक महीने पहले ही चीन के बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। चीन के साथ हिंसक झड़प में गणेश बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। मंगलवार देर शाम कैंप से एक अधिकारी ने जवान के चाचा तिहारू राम कुंजाम को फोन कर इसकी जानकारी दी। 

गणेश कुंजाम का परिवार बहुत गरीब था। और उन्होने 12वीं के बाद ही साल 2011 में आर्मी ज्वाॅइन कर ली थी। जवान के चाचा तिहारूराम का कहना है कि आखिरी बार एक महीने पहले गणेश से बात हुई थी। तब बताया था कि उसकी पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर हो गई है और वह वहीं जा रहे हैं। 27 साल के गणेश कुंजाम जब पिछली दफा घर आए थे तो उनकी शादी तय कर दी गई थी।घरवाले शादी की तैयारी में भी जुट गए थे।  लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते तारीख फाइनल नहीं हो सकी थी। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले जब बात हुई तो गणेश ने परिवार वालों से कहा था कि वे कोरोना के बाद घर आएंगे। इसके चलते एक बार फिर उनकी शादी को लेकर घर वाले उत्साहित थे, लेकिन उससे पहले ही शहादत की खबर आ गई। जिसके बाद उनके पूरे गांव और परिवार में मातम परस गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने युवक को पीटा,दोनों कानों के पर्दे फटे

साड़ी पहन लड़की ने मारी ऐसी गुलाटी,रातों रात सोशल मीडिया पर मचा तहलका,देखें

सीमा पर हुई हिंसक झड़प में चीन का कमांडिंग ऑफिसर मारा गया

आप भी रहें जरा बच के! सिडकुल में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे लाखों


To Top