National News

शहीद की विधवा ने दिया बेटे को जन्म, बोली- पापा की शहादत का लेगा बदला

नई दिल्ली: 14 फरवरी के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। हर कोई आतंकवाद से छुटकारा पाना चाहता है। पुलवामा आतंकी हमले में देश ने तीन दर्जन से ज्यादा सैनिक खोए। शहीदों के घर पर मातम पिसरा हुआ है। किसी ने बेटा खोया है तो किसी ने पति और किसी के सिर से पिता का साया उठ गया है। खबरों के माध्यम से सामने आ रहे शहीदों के अंतिम सफर ने देश को भावुक कर दिया है।

इसी बीच एक खबर एटा से आ रही है। साल 2018 दिसंबर में देश के लिए शहीद हुए  राजेश यादव की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। मंगलवार शाम को शहीद के घर पर किलकारी गूंजी। बिना देरी करते हुए पत्नी ने कहा कि वो अपने बेटे को सेना में भेजेगी और वो दुश्मनों से पापा की शहादत का बदला लेगा।

एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव रेजुआ के रहने वाले राजेश यादव  5 दिसंबर 2018 को पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हो गए थे। उस वक्त उनकी पत्नी रीना यादव गर्भवती थीं। रीना के लिए ये पल किसी बुरे सपने की तरह था। पति के जाने के बाद उन्हें अपनी कोख में पल रहे बच्चे की भी चिंता थी। राजेश अपने माता-पिता एकलौते बेटे थे।

पोता होने की खुशी सहीद के पिता नेमसिंह को है। वो कहते हैं कि इस रूप में उन्हें उनका बेटा मिल गया। शहीद की मां रामवती ने कहा कि मेरे लिए तो ये बेटे से भी दुलारा है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद इस गांव में भी शहीद राजेश की यादें ताजा हो गई हैं। पूरा परिवार शहादत पर गर्व महसूस करता है।  गुरुवार को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था। इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं। जिनमें 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे।आतंकियों ने जिस बस को टारगेट बनाया। इस हमले में देश ने तीन दर्जन से ज्यादा जवान खो दिए।

 

To Top