National News

ब्रेकिंग न्यूज़: सोनिया गांधी बनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष,CWA ने लिया फैसला

max face clinic haldwani

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया है। बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, 5 जोन के आधार पर ली गई राय में सोनिया गांधी का नाम ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया। पहले वो इसके लिए राजी नहीं थी लेकिन नेताओं के कहने पर उन्होंने कांग्रेस की कमान संभालने के लिए हामी भर दी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की नई अध्यक्ष हैं।

 शनिवार को दूसरी बार रात 8 बजे कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। राहुल गांधी बैठक में काफी देर में पहुंचे।

इस दौरान राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीर की हालात बेहद खराब है। सरकार को कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में देश को बताना चाहिए, क्योंकि वहां से हिंस की खबरे सामने आ रही हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक रोक दी गई और यह रिपोर्ट आई कि जम्मू-कश्मीर में हालत बदतर हैं।

इससे पहले सुबह हुई CWC की बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के नेताओं की राय ली गई। इन पांच समूहों की रिपोर्ट CWC में रखी गई।सूत्रों के मुताबिक लगभग सभी नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की मांग की थी। राहुल के विकल्प पर नेताओं ने ये भी कहा कि नया अध्यक्ष राहुल गांधी या फिर सीडब्ल्यूसी तय करे।

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट के ग्रुप में अहमद पटेल, अंबिका सोनी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं। वहीं ईस्टर्न ग्रुप में केसी वेणुगोपाल, तरुण गोगोई और कुमार शैलजा शामिल हैं। नॉर्थ ग्रुप में प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पी चिदंबरम शामिल हैं।वहीं पश्चिमी समूह में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और मोतीलाल वोहरा हैं। दक्षिण के समहू में मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक का नाम है।

To Top