National News

अब Lays के पैकेट में दिखेगा zomato वाला सोनू, पेप्सिकों ने भी शुरू किया कैंपेन

नई दिल्ली: पिछले दो दिन में सोनू नाम का युवक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। Zomato में नौकरी करने वाले सोनू के बारे में पूरा देश बात कर रहा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्माइल कर रहे हैं। वो बता रहा है कि रोजाना काम करने पर उन्हें 350 रुपए मिलते हैं। उसके बाद खाने को लेकर पूछने पर सोनू कहता है कि, हां जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो उसका हो जाता है। आगे सवाल का जवाब देते हुए सोनू कहता है कि कंपनी से कोई परेशानी नहीं है। Zomato ने भी डिलिवरी बॉय के रूप में काम करने वाले सोनू की स्माइल को अब अपनी ट्वीटर प्रोफाइल लगाया था। अब सोनू की प्यारी सी मुस्कान को लेज इंडिया (Lays India) ने इस्तेमाल किया है। उसने अपने चिप्स के पैकेट पर भी इसका फोटो लगा गिया है। सबसे पहले ये वीडियो TIKTOk पर आया था।

Lays India ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो अपलोड की और कैप्शन लिखा,  ‘एक स्माइल करोड़ों का दिल जीत सकती है, क्यों जोमैटो’ । सोनू को लेकर इंटरनेट पर सैकड़ो मीम बन गए हैं। सबसे ज्यादा लोग सोनू की स्माइल के फैन हो गए हैं। एक वीडियो सोनू को पूरे देश में इतना विख्यात कर देगा उन्होंने खुद नहीं सोचा होगा। सोनू के वजह से जोमेटो का भी अच्छा प्रचार हो रहा है।

सोनू की स्माइल का फायदा अन्य कंपनियों ने भी उठाना शुरू कर दिया है देखना दिलचस्प होगा कि ये कहा आकर रुकता है। सोशल मीडिया पर लोग सोनू को साल 2020 का वायरल मैन बोल रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स जोमैटो से सभी राइडर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सोनू की क्यूट स्माइल को देखते हुए पेप्सिकों ने भी  सोशल मीडिया पर अपने स्माइल देके देखों कैंपेन में सोनू की स्माइल को शामिल कर लिया है। 

To Top
Ad