National News

लोकसभा चुनाव के लिए यहां शुरू हुआ मतदान , जानें किसने डाला पहला वोट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का शोर हर जगह देखे जा रहा है। मतदाता भी इस बार पूरी तैयारी में है। लोकसभा चुनाव पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा। चुनाव सात चरणों में कराया जायेगा। 23 मई को मतगणना होगी इन सबके लिए सुरक्षा बल की भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। इस बार पहले चरण से भी पहले वोट डाले जा चुके है। ये मतदान अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में कराई गई। खबरो के अनुसार पूर्वोत्तर के सुदूर पूर्वी इलाके में तैनात आईटीबीपी की एक यूनिट ने सीक्रेट पोस्टल बैलट पेपर के जरिए मतदान शुरू किया है। यहां पर सर्विस वोटर्स ने मतदान किया। दिल्ली से लगभग 2600 किलोमीटर दूर अरुणाचल के लोहितपुर के एनिमल ट्रेनिंग स्कूल में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। यहां पर पहला वोट एटीएएस ITBP के प्रमुख डीआईजी सुधाकर नटराजन ने डाला। राज्य के दूसरे हिस्सों में तैनात आईटीबीपी की दूसरी यूनिट्स ने भी पोस्टल बैलट के जरिए अपने वोट डाले। बता दें कि इस साल चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा सर्विस वोटर्स को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है। चुनाव आयोग ने सर्विस वोटर्स को जोड़ने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया है। चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल, प्रिंट मीडिया के जरिये भी प्रचार कर ज्यादा से ज्यादा योग्य सर्विस वोटरों को अपना नाम इसमें शामिल करने को कहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 30 लाख सर्विस मतदाता हैं जो बैलट पेपर के जरिए मतदान करते हैं।बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक वैसे व्यक्ति जो आर्म्स फोर्सेज में काम करते हैं सर्विस वोटर्स कहलाते हैं। फोर्स के वैसे सदस्य जिन पर आर्मी एक्ट 1950 लागू होता है वो भी सर्विस वोटर्स माने जाते हैं। आर्म्स पुलिस फोर्स के वैसे सदस्य जो अपने राज्य से बाहर काम कर रहे हैं अथवा भारत सरकार के लिए काम कर रहा वैसा व्यक्ति जो देश से बाहर काम कर रहा है भी सर्विस वोटर्स कहलाता है।अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश के बूथ बेहद दुर्गम इलाकों में स्थित हैं। 11 तारीख को होने वाले मतदान के लिए यहां 4 अप्रैल को ही पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने अपनी पोलिंग टीमों समय से पहुंचाने के लिए हवाई जहाज का भी सहारा लिया है।

To Top