National News

वायरल: निकाह के कार्ड पर गणेश और राधा कृष्ण की तस्वीर

हल्द्वानी: दिनेश सिंह: दिल्ली में हिंसा का धुआं अभी छटा नहीं है लेकिन वहां से 60 किलोमीटर दूर मेरठ से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू परिवारों को भेजें शादी के निमंत्रण पत्रों में भगवान गणेश और राधा कृष्ण का चित्र छपवाया है। शादी के इस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया में लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।

दिल्ली हिंसा के बाद सैकड़ों वीडियो से पता चलता है कि लोगों में किस कदर एक दूसरे के धर्म को लेकर ठनी हुई है। सभी को लगता है कि उनका धर्म खतरे में है और इसे बचाने की खातिर उन्हें ही योद्धा बनना पड़ेगा। इन दकियानूसी विचारों से दूर मेरठ के हस्तिनापुर में छपा शादी का यह कार्ड एक सफेद झंडे यानी युद्ध विराम सा प्रतीत होता है। 4 मार्च को हस्तिनापुर के मोहम्मद शराफत की बेटी का निकाह तय हुआ है। जिसके निमंत्रण के लिए उन्होंने दो तरह के कार्ड छपवाये। हिंदू परिवारों को भेजें कार्ड में एक तरफ जहां चांद मुबारक बना है तो दूसरी तरफ भगवान गणेश का चित्र है। 

सोशल मीडिया पर इसे साझा करने वाले लोगों का कहना है कि हिंसा करने वाले वही लोग होते हैं जो इस तरह की सौहार्द भरे माहौल से जलते है। दिल्ली हिंसा के बाद कई खबरें आई जिनसे यह पता चला कि कैसे हिंदुओं ने मुस्लिमों की रक्षा की, और मुस्लिमों ने हिंदुओं की रक्षा की। निश्चित तौर पर ऐसे लोग आर मोहम्मद शराफत जैसे लोग ही इस देश की धर्मनिरपेक्षता को संभाले हुए हैं। यही लोग प्रेरणा देते हैं की आपसी भाईचारे को नफरत की आग में ना झोंका जाए ।

To Top