National News

सड़क पर गुटखा थूकना पड़ा युवकों को महंगा,पहुंचे जेल,पुलिस बोली ‘कोरोना फैलाते हो’

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। जहां राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गुटखा थूकने और लॉकडाउन नियमों की अनदेखी करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रामचंद्र का कहना है कि पुलिस ने उच्चैन क्षेत्र में राजू और दिनेश को गुटखा चबाते और सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया था। दोनों बिना मास्क लगाए क्षेत्र में बिना किसी कारण के घूम रहे थे। दोनों को लॉकडाउन की अवेहलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए थूकने पर प्रतिबंध है।

To Top