National News

रोहित शेखर हत्या केस: बुरी तरह से फंस गई अपूर्वा, अब चलेगा हत्या का मुकदमा

नई दिल्ली: रोहित शेखर हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब कुछ नए खुलासे करने वाली है। पुलिस ने आरोपी पत्नी अपूर्वा तिवारी के खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट में चार्चशीट दाखिल कर दी है। पुलिस को अपनी जांच में इस केस से जुड़े कई और सबूत भी मिले हैं। बता दें कि रोहित शेखर की मौत 16 अप्रैल को हुई थी। पति के हत्या के आरोप में पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार किया था। फिलहाल अपूर्वा दिल्ली स्थित तिहाड़ जेड़ में बंद है। अपूर्वा ने अप्रैल 15 को रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। यह मामला 16 अप्रैल को सामने आया जब रोहित को मैक्स हॉस्पिटल लाया गया।

पुलिस ने इस केस से जुड़े कई सबूत एकठ्ठा किए हैं। वहीं पुलिस पास एक अहम गवाह भी है जो इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करेगा। सूत्रों की मानें तो यह गवाह रोहित शेखर के दोस्त है जो पेशे से वकील है। कहा जा रहा है कि हत्या से पहले रोहित अपने वकील दोस्त के साथ अपने और अपूर्वा के रिश्ते में पैदा हुई खठास का जिक्र किया था। रोहित ने वकील हत्या के बारे में भी बात की थी, क्या अपूर्वा उन्हें मार सकती है ? रोहित के वकील दोस्त को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि वह रोहित और अपूर्वा के रिश्तों को लेकर काफी कुछ जानता है। यह वकील यह भी जानता है कि रोहित-अपूर्वा के खराब रिश्तों ने ही हालात इस कदर बदतर कर दिए कि आखिकरकार रोहित को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पुलिस की मानें तो इस हत्याकांड में गवाहों की लिस्ट में काफी लोग शामिल है। कोर्ट में उन सभी लोगों की गवाही होगी, जो रोहित और अपूर्वा के रिश्तों को लेकर गवाह रहे हैं। इनमें रोहित के घर में रह रहे नौकर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से कुछ नौकरों को भी गवाह बनाया गया है जो पति-पत्नी के बीच अनबन के गवाह रहे हैं। बता दें कि रोहित की जांच में पुलिस को नौकरों ने ही सबसे पहले बताया था कि पति-पत्नी में इस कदर अनबन थी कि दोनों अलग-अलग कमरों में सोते थे। पुलिस ने अपने आरोपपत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि रोहित के ज्यादा शराब के नशे में होने के चलते व अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सके।


To Top