National News

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का आतंकवाद के हित में बयान, आग बबूला हुआ देश

नई दिल्लीः बृहस्पतिवार की शाम हर भारतीय के लिए दिलदहलाने वाली रही। जिसके बाद हर सेना प्रेमी ने आतंकवादी हमले के लिए मुंह तोड़ जवाब देने की बात करते हुए शहीदों के हर एक रक्त का हिसाब लेने की बात रखी । तो वही जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर से एक विवादित बयान दे दिया जिसके बाद हर भारतीय ने उस बयान की निंदा करी है। दअरसल भारत के 2500 जवानों पर आतंकी हमला किया गया। 19 जवान मौके पर शहीद होने के बाद रातभर यह संख्या बढती गई ,जिसके बाद भारत के 44 जवान शहीद होने की खबर सामने आ रही है।

पुलवामा आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के दो जवान शहीद, राज्य में उठी बदले की मांग

पर आंतकियों की हमदर्द कही जाने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती एक बार फिर विवादित बयान देती नजर आई। जहां हर भारतीय जवानों की शहादत का जवाब फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में देने की बात कर रहे है। तो वही महबूबा मुफ्ती ने सर्जिकल स्ट्राइक ना करने की बात कही जिसके बाद महबूबा सवालों के घेरे में खड़ी हो गई । इस से पहले भी कई बार महबूबा ने अंतकियों के हित की बात करी है। जिसमें आतंकी अफजल गुरू को फांसी ना करने और बाद में अफजल के अवशेष परिजनों को लौटाने की मांग सबसे बड़े देश विरोधी बयानों में से एक है।

पूरे देश में बदले की आग, पाकिस्तान से 44 जवानों की जान का भारत मांगे हिसाब

 

बारिश के चलते रद्द हुआ पीएम का रुद्रपुर दौरा, मोबाइल पर जनता को किया संबोधित

पर अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा छीन लिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने देर शाम साफ किया कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारत मां उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगी।

To Top