Uttarakhand News

IIT छोड़ उत्तराखण्ड के शिवांश ने कहा, आलीशान जिंदगी नहीं सेना की वर्दी चाहिए

नई दिल्ली:एनडीए परीक्षा टॉप करने वाले रामनगर के शिवांश देश पर से बधाई पा रहे है। लेकिन शिवांश के एक फैसले ने सभी को चौका दिया है। शिवांश जोशी ने आर्मी के लिए आईआईटी छोड़ने का फैसला किया है। शिवांश ने कहा कि वो एक इंजीनियर से बेहतर आर्मीमेन बन सकते है। शिवांश की कामयाबी पूरे उत्तराखण्ड के लिए खास है क्योंकि ये एक ऐसा प्रदेश है जहां औसतन हर परिवार का सदस्य सेना में होता है। शिवांश के मुताबिक, यही चीज उन्हें प्रेरणा देती हुई आई है। मैं अपने देश के लिए एक आर्मीमेन बनकर करना चाहता हूं। बचपन से ही देश सेवा और सेना के लिए सम्मान मेरे अंदर था जो बाद में एक जूनून बन गया। मुझे खुशी है कि मैं अपना सपना साकार करने में कामयाब हुआ। 17 साल के शिवांश ने कहा कि उनका लक्ष्य बचपन से ही सेना में भर्ती होने का था।Shivansh Joshi NDA Topper

 

 पिता संजीव जोशी ने कहा कि मेहनत और समय का सही इस्तेमाल करना ही शिवांश की सफलता का कारण है। वह नतीजों से ज्यादा परिश्रम पर विश्वास करता है। आईआईटी छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि शिवांश को अपनी ऊर्जा के बारे में बेहतर पता है वो उसका इस्तेमाल सेना में रहकर करना चाहता है। पूरा परिवार उसके फैसले का सम्मान करते है।

 

शिवांश ने कहा, मुझे पता है कि एनडीए की राय आईआईटी से कठिन जरूर है लेकिन मैं अपनी नई जिंदगी के नए सफर के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा में सफल होने का मंत्र वक्त का सही इस्तेमाल है। 

To Top