Nainital-Haldwani News

नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स ने शुरू की सेवा, सुरक्षा हेतु उठाए जा रहे हैं कदम

लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 शुरू हुआ है। देश को धीरे-धीरे पटरी पर लौटना है। इस रास्ते में उसे कोरोना से लड़ाई भी जारी रखनी है। उत्तराखंड में भी बाजार धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। सभी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं। दुकानों में सामाजिक दूरी का नियम, मास्क और सैनेजाइजर का उपयोग कोरोना वायरस से लड़ाई का अहम हथियार बना हुआ है। हल्द्वानी में भी तमाम संस्थान खुल गए हैं जो जनता को सेवा दे रहे हैं। इस क्रम में विख्यात नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स भी शामिल है।

नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स पिछले 19 सालों से हल्द्वानी में सेवा दे रहे हैं। नीलकंठ मूवर्स एंड पैकर्स ने समस्त बैंक को व सरकारी, गैर सरकारी संगठन, कर्मचारियों व अधिकारियों के घर के सामान को कुशलतापूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का कार्य किया है, जिसमें पैकिंग लोडिंग और अनलोडिंग ट्रांसपोर्ट एवं सामान को लगा कर देने की सुविधा उपलब्ध कराई है। नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स करीब 22 मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ जुड़ी हुई है। 

नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स के ओनर मनीष अग्रवाल कहते है कोरोना वायरस के देखते हुए कंपनी तमाम कदम उठा रही है। कंपनी से जुड़े सभी कर्मचारियों का हेल्थ चैकअप कराया गया है। कार्य के दौरान सामाजिक दूरी और मास्क के नियम का पालन किया जा रहा है। हम ग्राहकों के सामान और वाहन को पूरी तरह से सैनेटाइज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए ग्राहक www.neelkanthpackersandmovers.com व  98372 00511 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि त्रिवेंद्रम केरला में आयोजित ऑल इंडिया पैकर्स की छठी नेशनल कांफ्रेंस में नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स को लगातार छठी बार बेस्ट सर्विस अवार्ड मिल चुका है।

To Top