National News

ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली में कांग्रेसी नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग

नई दिल्ली:देश के संचालक माने जाने वाले राजनीतिज्ञ ही सुरक्षित ना रहें तो आम इंसान भले किसके भरोसे रहे। हमेशा पुलिस प्रोटेक्शन में रहने वाले नेता अपने ही घर में सुरक्षा को तरस जाते हैं।आये दिन होने वाले ऐसे हादसों में कई उदाहरण हैं। 2 फरवरी को सीवान में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तो 8 फरवरी को बीजेपी के नेता मोहन यादव को दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बेहद करीब से सिर और पेट में गोली मारी दी ।और आज ही की बात है कि साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके के कांग्रेसी नेता फिरोज गाजी के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में देर रात बाइक सवार तीन बदमाश कांग्रेसी नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए। बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई।स्थानीय कांग्रेस नेता पीड़ित फिरोज गाजी का कहना है कि वो अपने घर से अस्पताल किसी से मिलने के लिए गए थे तभी उनके घर से उनकी मां का फोन आया कि घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जहां पहले से लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पीड़ित के पिता ने बताया कि रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाश नकाब पहने हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि एक बदमाश बाइक पर बैठा था, जबकि दो बदमाशों ने घर के बाहर गली में आकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।घटना पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है ।बाइक सवार तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे और बाइक पर भी कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था।

मोहम्मद फिरोज गाजी अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं। फिरोज गाजी महरौली जिला से कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उनका कहना है कि घटना के वक्त घर से वह बाहर थे। रात करीब 9:50 पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हालांकि, गनीमत रही कि इस फायरिंग में उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मोहम्मद फिरोज गाजी ने बताया कि उनके परिजनों ने इस मामले की सूचना उन्हें दी थी। उन्होंने सीसीटीवी जांच की तो देखा कि बाइक पर तीन लड़के आए थे और फायरिंग कर फरार हो गए।

आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि फायरिंग किस कारण की गई है।पुलिस की मानें तो सिर्फ कांग्रेसी नेता के रूप में ना देखते हुए , फिरोज गाजी से आपसी रंजिश, पैसे की लेनदेन सहित सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। अंबेडकर नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है।

To Top