Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पुलिस को मिली कामयाबी, पकड़ में आया 8 महीने से फरार ये आरोपी

हल्द्वानी:पिछले साल सितंबर में हुई चोरी का खुलासा बनभूलपुरा पुलिस ने रविवार किया है। चोरी में लिप्ट में दूसरा आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। खबर के अनुसार 12 सितंबर को रियाज हुसैन पुत्र मुमताज हुसैन निवासी लाइन नंबर 3 चोरगलियां रोड बनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा पर तहरीर सूचना अंकित कराई गई थी कि 21 मई को उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा  एक सोने का कड़ा व 02 सोने की गिन्नीया चोरी कर दी गई है। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि एक सोने का कड़ा कीमत लगभग ₹380000 थी।

इस मामले में पुलिस ने 19 सितंबर को  जाबिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया। उनने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि चोरी की 02 सोने की गिन्नीया अपने गांव के नंदलाल पुत्र लाल जी को ₹2000 में बेच दी है। वही चोरी में लिप्ट में दूसरा आरोपी नंदलाल पुत्र लाल जी निवासी ग्राम बरेली थाना बहेडी जिला बरेली फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी ।

शनिवार रात्रि में  दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में टीम उप निरीक्षक जगबीर सिंह, उप निरीक्षक संजीव राठौड़ ,कॉस्टेबल विजय राणा ,कॉस्टेबल अनिल शर्मा ,के द्वारा अभियुक्त नंदलाल के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त अपने निवास स्थान पर मौजूद मिला जिसके द्वारा अपने घर के कमरे की स्लेप से ही चोरी की गई वादी की सोने की गिन्नीयां बरामद की गई। अभियुक्त को मय बरामद माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा बनभूलपुरा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है

To Top
Ad