Uttarakhand News

नैनीताल: अब पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, सूखाताल में बनेगा नाइट टूरिज़्म डेस्टीनेशन

हल्द्वानी: उत्तराखंड में खूबसूरती के अनगिनत नज़ारे देखने को मिलते हैं। यहां पहाड़ों में कई जगहों पर बने अलग अलग मनोरंजन स्पॉट्स या झीलों के रूप में बिल्कुल प्राकृतिक दृश्य, पर्यटकों के दिलों में जगह बनाने का एक बहुत अहम ज़रिया माने जाते हैं। देवभूमि उत्तराखंड का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल शहर है। यहां आने पर आपको वादियों में बसे सुकून, तिब्बती मार्केट की सैर के साथ साथ झीलों में बसती खुशियों का एक भरपूर पैकेज मिल सकता है।

उत्तराखंड सरकार या यहां के अधकारीगण हमेशा ही सुंदर स्थलों की देखभाल का कोई मौका नहीं छोड़ते दिखते। सरकार की तरफ से पर्यटकों और शहरी कारोबारियों के लिये एक और तोहफा मिलता नज़र आ रहा है। दरअसल नैनीताल क्षेत्र के विधायक संजीव आर्य के अनुसार इलाके की सूखाताल झील में नाईट टूरिज़्म डेस्टीनेशन जल्द ही तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: 17 नवंबर से शुरू होगी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई, SOP पर फिर पूछे PSA ने सवाल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 6 वॉल्वों बसों का संचालन शुरू,टिकट 819 रुपए, टाइमिंग जानें

शहर की समस्त विकास संबंधी कार्य योजनाओं में सिविल सोसाइटी के सुझावों को शामिल किया जाएगा। सिविल सोसाइटी ने सूखाताल झील को दोबारा से जीवन देने की बात और यहां नाईट टूरिज़्म डेस्टीनेशन बनने के फैसले पर सहमति प्रदान करते हुए बहुत खुशी जताई है। इसके अलावा सोसाइटी ने इस महत्वपूर्ण फैसले की बढ़ चढ़ कर सराहना भी की है। दरअसल बीते शुक्रवार को विधायक संजीव आर्य और मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकि ने जनप्रतिनिधियों, अनेकों संगठनों के पदाधिकारियों व सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ एलडी सभागार में बैठक की।

बैठक के बाद क्षेत्र के विधायक ने इस पूरे मामले पर जानकारी दी। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि सूखाताल मेें कृत्रिम झील बनाने के साथ ही सूखाताल को नाईट टूरिज़्म डेस्टीनेशन के रूप में निर्मित किया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग समेत अन्य कार्यों पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल के पास और फांसी गधेरा में पार्किंग प्रस्तावित है। बता दें कि प्राधिकरण के अनुसार शहर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बुज़ुर्गों के बैठने के लिये सड़क किनारे बेंच बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा करेगी स्पेशल टीम, RPF की महिला जवानों को ज़िम्मेदारी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत 8 रोडवेज़ डिपो में 26 लाख का डीज़ल घोटाला, अब होगी कार्यवाही, आदेश जारी

बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों ने मल्लीताल में बने चिल्ड्रन पार्क पर भी सवाल उठाए। अनेकों संगठनों के मुताबिक पार्क की ऊंची बाउंड्री दीवार के कारण झील की खूबसूरती पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा सदस्यों ने जल संरक्षण, ड्रेन संरक्षण, पौधारोपण और बफर ज़ोन का संरक्षण करते हुए प्रोजेक्ट तैयार करने पर ज़ोर दिया। वाकई इन सभी विकास कार्यों के होने के बाद हमारे नैनीताल और उत्तराखंड की खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे।

To Top