Nainital-Haldwani News

अनलॉक-5 फिर से चलने लगा पर्यटन कारोबार, नैनीताल हुआ सैलानियों से गुलजार

नैनीताल: सरोवर नगरी में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से चहल -पहल बढ़ने लगी है। जिसके चलते नैनीताल के दार्शनिक स्थल इन दिनों गुलजार नजर आ रहे है। सुबह से देर शाम तक पर्यटक चहलकदमी करते नजर आने से ऐसे प्रतीत हो रहा है जैसे मानों नैनीताल में कोरोना संक्रमण से पूर्व जैसी रौनक लौट आई हो।

यह भी पढ़े:त्योहारों से पहले राहत,देहरादून-दिल्ली के लिए 15 अक्तूबर से चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस

यह भी पढ़े:हिमाचल,पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़ के लिए उत्तराखंड की बसों का संचालन कल से शुरू

लगातार नैनीताल में विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों की वजह बुधवार को भी नगर में सुबह से शाम तक मेले जैसा माहौल नजर आया। वहीं नगर की माल रोड, पंतपार्क में पूरे दिन पर्यटकों की भीड़ लगी रही। कारोबारियों का अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार से एकाएक सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। इसके अलावा झील में तल्लीताल से मल्लीताल तक नौकाएं तैरती नजर आईं। वहीं मल्लीताल बैंड स्टैंड में फ़ोटो खिंचाने वालों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़े:कैबिनेट बैठक :उत्तराखंड में एक नवंबर से खुलेंगे स्कूल, 18 नए प्रस्तावों पर सहमति बनी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:शानदार मौका, कोविड जागरूकता पर वीडियो बनाकर आप जीत सकते हैं एक लाख रुपए

यहां पहुंचे सैलानी


नगर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक चिडिय़ाघर में सैलानी पहुंचे। इस दौरान पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों का दीदार किया। दूसरी ओर कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन में
पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं में मौज मस्ती की। वहीं हिमालय बाटनिकल गार्डन में व वाटर फाल में पर्यटकों ने मौज मस्ती करते नज़र आए। साथ ही बारह पत्थर में घुड़सवारी का भी आनन्द लिया।

यह भी पढ़े:रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट में किए बड़े बदलाव, 30 मिनट पहले तक बुक होगा टिकट

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में बनेंगे दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 80 प्रतिशत काम भी पूरा हो गया है !

सैलानियों का यह है कहना

  • कोरोना संक्रमण के चलते अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार माहौल अलग है। वहीं होटलों ने भी अपने किराए में कमी की है। जिसके चलते सामान्य श्रेणी का व्यक्ति भी नैनीताल में छुट्टियों का आनंद ले सकता है। – परविंदर सिंह, पर्यटक।
  • कोरोना संक्रमण के चलते यह इस वर्ष की पहली ट्रिप है। कोरोना के चलते कई लोग बेरोजगार हुए है, यह देखते हुए होटल का किराया तय होना चाहिए। जिससे और पर्यटक भी आ सके। –
    सैफाली, पर्यटक

यह भी पढ़े:भावुक पल,रुद्रपुर में भाजपा पार्षद की हत्या, 16 घंटे बाद पत्नी ने दिया बच्ची तो जन्म

यह भी पढ़े:नैनीताल में एक और आत्महत्या, 24 वर्षीय युवती ने खत्म की अपनी जीवन लीला

To Top