Uttarakhand News

अल्मोड़ा से एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर पंच केदार पहुंचे तीन युवक

जोशीमठ:अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब के सदस्य अजय सिंह, दिनेश सिंह दानू और गोपाल नेगी ने अल्मोड़ा से चल कर करीब 1 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। अल्मोड़ा से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश आम लोगों को जागरूक करने की मंशा से अभियान की शुरुआत की है। इन नौजवानों ने पहली बार राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित पंच केदरों की यात्रा साइकिल से पूरी कर ली है।

यह भी पढ़े:बागेश्वर के सक्षम रौतेला शतरंज में कमाल,इंटरनेशनल खिताब जीता

यह भी पढ़े:हल्द्वानी: हल्दूचौड़ में हाथियों का आतंक, डर के साए में ग्रामीण

अजय सिंह, दिनेश सिंह दानू और गोपाल नेगी ने बताया कि यह अभियान करीब 22 दिनों बाद 16 अक्टूबर को अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बालिका सुरक्षा की मुहिम को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है। वहीं इस अभियान से राज्य में साहसिक पर्यटन की सम्भावनाओं से देश और दुनिया के साहसिक पर्यटकों को भी रुबरु कराने का प्रयास किया गया है। युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिये सरकार के साथ ही स्थानीय युवाओं को भी प्रयास करने होंगे

यह भी पढ़े:TV पर दिखाई देगा पहाड़ का युवा,चंपावत जिले के शुभम का इंडिया टैलेंट फाइट-2 में चयन

यह भी पढ़े:पहाड़पानी से हल्द्वानी: प्रेमी से मिलने पहुंची तीन बच्चों की मां, प्रेमी मंगलसूत्र लेकर फरार

बता दें कि हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान शिव के प्रिय पंच केदार चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं। यहां दर्शन के लिए भक्तों को पैदल यात्रा तय करनी होती है। लेकिन इन कठिन चढाई एवं दुर्गम मार्गों वाले धामों को अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब के तीन युवाओं ने साइकिल से पूरा कर राज्य में साहसिक पर्यटन की सम्भावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। युवाओं ने 27 सितम्बर से यह अभियान की शुरुआत की। इस दौरान अल्मोड़ा से कोरोना की रोकथाम और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।

यह भी पढ़े:एक और अच्छी खबर, नवरात्र के साथ नोएडा से उत्तराखंड के लिए बस सेवा शुरू

यह भी पढ़े:आर्मी लवर के लिए खुशखबरी:कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसंबर से सेना भर्ती रैली

To Top