Uttarakhand News

उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में पंचायत सदस्य की मौत, परिवार के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने जा रहे थे

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी से एक बुरी खबर मिली है। यहां पंतवाड़ी-नागटिब्बा मार्ग पर 31 दिसंबर की रात एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में जिससे कार चालक और बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। इधर थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को यमुना नदी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़े:रोडवेज बस और दफ्तर के अंदर उड़ा रहे थे हुक्के का धुआं, चालक सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त

यह भी पढ़े:उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे, हल्द्वानी की मेघा बनी भारतीय वायु सेना में अफसर

जानकारी के अनुसार इडवालस्यूं पट्टी में बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल सिंह बिष्ट (39) पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम श्रीकोट अपने तीन साथियों के साथ थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए नागटिब्बा जा रहे थे कि वहां पहुंचने से पहले ही उनकी कार रात करीब नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में भर्ती कराया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़े:ये हुई ना बात…उत्तराखंड में 93 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, बनाया रिकॉर्ड

यह भी पढ़े:कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में तैयारी शुरू, कुमाऊं में 4 जनवरी से होगा रिहर्सल

To Top
Ad