Pithoragarh News

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते कदम,एक ही गांव के 24 लोग निकले पॉजिटिव,मचा हड़कंप

पिथौरागढ़: संक्रमण की रफ्तार दूसरी लहर में और भी खतरनाक नज़र आ रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस हल्ला बोल रहा है। इधर, जिले के तल्ला ओझा गांव में 24 ग्रामीणों के एक साथ संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव में आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है।

अस्कोट से मिली जानकारी के मुताबिक तहसील डीडीहाट के सिंगाली क्षेत्र के तल्ला ओझा के 41 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच इसलिए क्योंकि इन सभी में कुछ लक्षण नज़र आ रहे थे। इसके बाद रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को सीएमओ डा. एचसी पंत ने इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार होली में गांव से बाहर रहने वाले भी यहां आए थे। 

यह भी पढें: नाबालिग युवक ने 11 साल की मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार, रुद्रपुर से हुआ गिरफ्तार

यह भी पढें: नैनीताल जिले में 107 मामले सामने आए , हल्द्वानी में बने 7 कंटेनमेंट जोन, लिस्ट जारी

इसके अलावा सीएमओ ने मंगलवार को जिले के 12 अन्य लोगों के संक्रमित होने की भी पुष्टि की। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 36 हो चुकी है। दो को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी होम आइसोलशन में हैं। उन्होंने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य ढाई हजार रखा गया है।

पिथौरगढ़ में कुल 27 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर हैं। जिनमें चार तो जिला मुख्यालय में हैं। साथ ही बाहर से आने वालों की जांच हेतु रोडवेज स्टेशन के पास भी केंद्र बनाया जा रहा है। जांच के लिए सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढें: उत्तराखंड में सामने रिकॉर्ड कोरोना केस, इन 24 इलाकों को किया गया है सील, सतर्क रहें

यह भी पढें: उत्तराखंड: जंगल में लगी आग, 18 साल के सतबीर ने बचाई 32 ज़िंदगियां

यह भी पढें: हल्द्वानी में मिले 14 कोरोना मरीज, जज फार्म समेत 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा

यह भी पढें: उत्तराखंड:बाहर से आने वालों को एक हफ्ते क्वारंटाइन होना पड़ेगा,जिले में नियम लागू

To Top