Uttarakhand News

SP प्रीति प्रियदर्शिनी के बिछाए जाल में फंसे मुनस्यारी के दो चरस तस्कर,नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

पिथौरागढ़: राज्य के युवाओं के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों की तरह पहाड़ों में भी नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यह सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को पहुंचा रहा है। पिथौरागढ़ भी इस समस्या से जूझ रहा है। नशे की जड़ को जिले से उखाड़ फेकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी लगातार मुहिम चला रही है। कुछ वक्त पहले उन्होंने फिटनेस हेतु प्लैंक चैलेंज शुरू किया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था।

यह भी पढ़े:रानीबाग से नैनीताल चिड़ियाघर पहुंची बाघिन शिखा, पर्टयक भी कर पाएंगे दीदार

यह भी पढ़े:चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

नशे के खिलाफ मुहिम को जारी रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य ने सभी को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, एसओजी प्रभारी प्रताप सिंह नेगी एवं थानाध्यक्ष मुनस्यारी मोहम्मद आसिफ खान द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही की। चैकिंग के दौरान बस्ती थल रोड में समय करीब 6.40 बजे प्रात: दो व्यक्तियों को रोककर चैक किया गया, जिनके कब्जे से 02 थैलियों में 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई ।

दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना मुनस्यारी में FIR NO – 13/2020 धारा- 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन उदय के तहत अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, एवं नशे के विरुद्ध लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुन्दन सिंह और महेश सिंह के रूप में हुई हैं।

यह भी पढ़े:CM त्रिवेंद्र की घोषणा के बाद अब इस तरह से संचालित होगा नैनीताल का रैमजे अस्पताल

यह भी पढ़े:हल्द्वानी के MD और MS डॉक्टर धरने पर उतरे ,हड़ताल से मरीजों को होगा नुकसान

इन पुलिसकर्मियों ने नशे के जाल को बिछने से रोका

(1)- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री रमेश तनवार,
(2)- एस0ओ0जी0 प्रभारी- प्रताप सिंह नेगी,
(3)- थानाध्यक्ष मुनस्यारी – मो0 आसिफ खान,
(4)- कानि0 अनिल मर्तोलिया
(5)- कानि0 संजय सिंह,
(6)- कानि0 प्रेम प्रकाश,
(7)- कानि0 दीपक पन्त,
(8)- कानि0- दिनेश चन्द्र जोशी
(9)- कानि0 कुन्दन सिंह

To Top