Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती प्रवीण की हत्या 6 लोगों ने की, एक नाबालिग भी शामिल

हल्द्वानी:कमलुवागांजा रोड स्थित आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती मरीज प्रवीण टम्टा की हत्या का केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड में 6 लोग शामिल हैं, जिसमें एक नाबालिग भी है। प्रवीण कुमार टम्टा पिथौरागढ़ के आगर गांव का रहने वाला था और उसे 22 अक्टूबर को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था। प्रवीण का नशा मुक्ति केंद्र में विवाद हो गया था और इसके बाद 6 लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की, जहां उसकी हत्या हो गई।

यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

खुलासे में सामने आया कि रविवार को सफाई करने से प्रवीण टम्टा ने मना कर दिया। नशामुक्ति केंद्र में हर रविवार मरीजों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं। इसके बाद उसका नाबालिग युवक से झगड़ा हो गया। इस बीच केंद्र में तैनात कर्मचारी पीयूष कौशिक, अभिषेक चंद्रा, अभय उर्फ बिट्टू और मरीज अर्जुन रावत व बाबी अंसारी भी पहुंचे और प्रवीण को पिटने लगे। प्रवीण को आरोपियों ने बांध दिया और फिर डंडों से पिटा। पुलिस ने डंडों को भी बरामद कर लिया है। प्रवीण को ज्यादा चोट आई तो हालात खराब हो गई। उसे उपचार के लिए कुसुमखेड़ा स्थित सेंट्रल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई और शव को प्रवीण के घर भेज दिया गया। परिजनों ने प्रवीण के शरीर में चोट के निशान देखे और मामले सूचना पिथौरागढ़ पुलिस को दी। सोमवार को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखानी एसओ भगवान सिंह महर को फोन कर प्रकरण से अवगत कराया। मंगलवार रात पिता जगदीश टम्टा की तहरीर पर संचालक राजीव जोशी, कर्मचारी पीयूष, अभिषेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस नशा मुक्ति केंद्र पहुंची और पूछताछ कर कर्मचारी पीयूष कौशिक निवासी रेलवे कालोनी मुरादाबाद, अभिषेक चंद्रा निवासी दमुवाढूंगा, अभय उर्फ बिट्टू निवासी लालकुआं, भर्ती मरीज अर्जुन रावत निवासी मल्ली बमौरी व काठगोदाम निवासी बाबी अंसारी को गिरफ्तार है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का निधन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य

To Top