Uttarakhand News

एक बार फिर देवभूमि की छवि पर लगा गंदे काम का दाग, पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट

उत्तराखण्ड की पहचान उसके सौंदर्य के लिए होती है। देश ही नहीं विदेशों से लोग जहां पर पहाड़ की वादियों में सैर करने के लिए आते हैं। उत्तराखण्ड का माहौल और पहाड़ी इलाकों की खूबसूरती उन्हें बार-बार उत्तराखण्ड आने का न्योता देने लगती है। उनका देवभूमि के साथ एक अनूठा नाता बन जाता है। लेकिन कुछ नकारात्मक तत्व इस छवि को खराब करने में तुले हुए हैं। पिछले कुछ वक्त में उत्तराखण्ड में देहव्यापार के मामलों में बढोतरी हुई है।

इस राज्य की पहचान धूमिल हो गई है। नैनीताल से सटे हल्द्वानी ,रामनगर, रुद्रपुर व काशीपुर से पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ा फोड़ा है। ताजा मामला काशीपुर से सामने आ रहा है। पुलिस ने एक होटल में छापा मार सेक्स रैकेट को पकड़ा है।

खबर के अनुसार काशीपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि आवास विकास मोड स्थित मधुवन होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। सीओ राजेश भट्ट के नेतृत्व में वहां छापा मारा तो असलियत सामने आ गई। पुलिस टीम ने मौके से तीन लड़कियों और एक लड़के को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से पुलिस को आपत्तिजनक चीजे भी मिली हैं। पुलिस ने होटल मैनेजर को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस रैकेट के नेटर्वक राज्य में कई और जगहों पर भी फैले है।

दरअसल नैनीताल पास होने के कारण देहव्यापार को सैलानियों को आकर्षक करने के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसकी आड़ में कई होटल अपना मुनाफा भी खा रहे है लेकिन राज्य के पर्यटन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। राज्य की पुलिस लगातार इपनी छापेमारी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ उनके नेटवर्क के तार काटने में जुटी हुई है। वहीं हल्द्वानी में बीते महीने पकड़े गए सेक्स रैकेट में सामने आया कि युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर इस दलदल में लाया जाता है।

 

To Top