Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के लोगों के लिए बिजली का बिल भरना होगा आसान,आपके लिए विभाग लगाएगा दस कैंप

हल्द्वानी: शहर में जल्द ही ऊर्जा की ओर से कैंप लगाए जाएंगे। कैंपों का मकसद आम जनता को कई पहलुओं पर जागरुक करने को होगा। लोगों को इस कैंप में बिजली बिल भरने में भी आसानी होगी। अपने आस पास के क्षेत्र में कैंप के लगने से लोगों को बिल भरने निगम के दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार साल के अंत में अलग अलग इलाकों में दस कैंप लगाए जाएंगे

हल्द्वानी खंड के ऊर्जा निगम ने एक अच्छी पहल की घोषणा कर दी है। दरअसल निगम अब शहर में लोगों को बिजली संबंधित बातों के लिए जागरुक करने के लिए कैंप लगाने जा रहा है। इन शिविरों में बिजली की चोरी व बिजली से जुड़ी अन्य परेशानियों को निगम द्वारा सुना जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इन कैंपों में आप अपने घरों का बिल भी जमा करने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी चर्च में प्रार्थना के लिए एक परिवार से दो लोग आएंगे, ऑनलाइन टेलीकास्ट होगा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार की अच्छी पहल, अब शहीदों के परिवारों को मिलेगी इकठ्ठी धनराशि

जानकारी के मुताबिक ऊर्जा निगम द्वारा हल्द्वानी में अलग अलग जगहों पर 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शिविर लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि चार दिन में लगभग दस शिविर लगाए जाने की याजना है। नगर के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी।

अधिशासी अभियंता नगर देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि 26 दिसंबर से शिविर लगने का सिलसिला शुरू हो कर 30 दिसंबर को रुकेगा। सबसे पहले 26 तारीख को राजपुरा, गौलापार बिजलीघर, लाइन नंबर आठ आजादनगर में कैंप लगेंगे। इसके बाद चौधरी जनरल स्टोर नवाबी रोड, नमरा मस्जिद उजाला नगर, नानक स्वीट्स हाउस मंगलपड़ाव में 28 दिसंबर को कैंप लगाए जाएंगे।

इसके अलावा 29 दिसंबर को नरीमन चौक काठगोदाम व लाइन नंबर 17 स्थित बालिका इंटर कॉलेज और 30 दिसंबर को पटेल चौक व वैलेजली लॉज में शिविर की व्यवस्था रहेगी। अधिशासी अभियंता ने यह भी कहा कि इन शिविरों से लोगों को उनके सवालों के जवाब भी मिलेंगे और सबको सहूलियत भी रहेगी।

यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, नैनीताल में क्रिसमस और 31 दिसंबर को लग सकता है 14 घंटे का कर्फ्यू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदली,पवित्र रिश्ते के नाम पर लड़का करता रहा दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इंसानियत हुई शर्मसार,11 साल की बच्ची गर्भवती हुई, हॉस्पिटल में सामने आई सच्चाई

यह भी पढ़ें: विधायक दुष्कर्म प्रकरण:बीमारी का कारण बता कर DNA सैंपलिंग के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे महेश नेगी

To Top