National News

प्रद्युमन मर्डर केस :आरोपी छात्र बयान से पलटा

नई दिल्ली : रायन इंटरनेशनल स्कूल के चर्चित प्रद्युमन मर्डर केस में राज गहराता जा रहा है | ग्यारहवीं कक्षा का छात्र जिस पर प्रद्युमन की हत्या का शक है उसने अपना बयान बदल दिया है | इस छात्र ने सीबीआई अफसरों को बताया की जाँच करने वाली टीम ने उससे गुनाह कबूल करने के लिए बाध्य किया |छात्र ने पहले के बयान से उलट बयान देते हुए कहा की जाँच करने वाले अधिकारीयों ने उससे मारपीट की | कुछ दिन पूर्व इसी तरह का बयान आरोपी के पिता ने भी दिया था |एक अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक रीनू सैनी के सामने आरोपी छात्र ने आरोप लगाया, “सीबीआई ने मुझसे कहा है कि यह जुर्म तुझे कबूल करना पड़ेगा। यदि नहीं किया तो हम तेरे भाई की हत्या कर देंगे।  मैं अपने भाई से बहुत प्यार करता हूं। उसे मरते हुए नहीं देख सकता। इसलिए सीबीआई वालों ने जैसा कहा, वैसा अब-तक करता रहा हूं।”

सीबीआई अधिकारीयों की तरफ से अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आयी है | आरोपी छात्र ने कहा की घटना के दिन वो मंदिर गया था जहाँ से वो स्कूल आठ बजे के करीब पहुंचा | स्कूल पहुंचने पर उसके एक दोस्त ने रुकने के लिये कहा इसीलिए वो वाटर कूलर के पास रुक गया | जब उसका दोस्त नहीं आया तो उसने म्यूजिक टीचर से मिलने का फैसला किया | म्यूजिक रूम बंद था इसीलिए वह वापस उस जगह आ गया लेकिन उसका दोस्त वहां नहीं था | उसके बाद उसने वाशरूम जाने का फैसला किया ,जहाँ उसे एक लड़के की चीखें सुनाई दी जो खून की उलटी कर रहा था | चीखें सुनने के बाद उसने माली और टीचर को इसके बारे में बताया |
गुडगाँव पुलिस की तहकीकात को नकारते सीबीआई ने केस हाथ में लिया था और नए खुलासे किये थे लेकिन छात्र के अपने बयान से पलटने के बाद यह केस एक बार फिर पेचीदा हो गया है |

To Top