World News

विवाद के बाद भारतवंशी प्रीति का मंत्री पद से इस्तीफा

नई दिल्ली : प्रीति पटेल जो की ब्रिटेन की पहली भारतीय मूल की मंत्री हैं उन्होने अपने पद से बुधवार शाम इस्तीफा दे दिया | यह एक हफ्ते के भीतर ब्रिटेन की कैबिनेट में दूसरा इस्तीफा था | इससे पहले डिफेंस सेक्रेटरी माइकल फ़ॉलोन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था | फॉरेन सेक्रेटरी बोरिस जॉनसन पर भी इस्तीफा देने का दवाव है | प्रीति पटेल का इस्तीफा उनके द्वारा छुटियों में इजराइल के राजनेताओं से मुलाक़ात की ख़बरों के बाद आया है | प्रीति पटेल जो की अफ्रीका की आधिकारिक यात्रा पर थी उससे बीच में ही छोड़ कर वापस ब्रिटेन लौट गई जहाँ उन्होने डोविंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद इस्तीफा दे दिया |इसके जवाब में थेरेसा मे ने कहा “उन्होने पारदर्शिता के मानकों का पालन किया है “ |

सोमवार को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगते हुए प्रीति पटेल ने कहा की इसराइली मंत्रियों से हुई मुलाक़ात को सार्वजनिक करना चाहिए था जिसमें वो नाकाम रहीं |बुधवार को गार्डियन ने लिखा की उनकी मुलाक़ात नियमों को तक पर रख कर की गई थी | उन्होने इजराइल के प्रधानमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों से भी मुलाक़ात की थी |

पटेल के इस्तीफे से मामला खत्म होता नहीं दिख रहा क्यूंकि लेबर पार्टी के नेता टॉम वाटसन ने प्रंधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उनकी इन मुलाक़ातों का उद्देश्य पूछा है |

To Top